ब्लॉग क्या होता है? What is meaning of Blog | Blogging kya hai |


हेलो दोस्तों आपलोग कैसे है. आज में इस article में बतायुंगा की ब्लॉग क्या होता है ? और यह काम कैसे करता है. Blog का मतलब है, writing (किसी Niche या किसी Topic के बारे में लिखना)
ब्लॉग क्या होता है? What is meaning of Blog?

What is meaning of Blog?

Blog एक Online Platform है 

जंहा Blogger अपने Ideas, Passion, Hobby, Professional Experience को दुनिया के साथ Share करता है. या कह सकते है की 

Blog एक Website है जंहा Blogger अपने जिस भी Field में है उसके बारे में Share करता है या डेली लाइफ को अपडेट करता है.

आज के इस युग में ज्यादातर लोग ऑनलाइन रहते है यानी इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है और अधिकतर इन्टरनेट का इस्तेमाल हम जानकारी हासिल करने के लिए करते है. आज के इस आधुनिक युग में इन्टरनेट का उपयोग ज्यादा हो रहा है, अब लोग फ़ोन से ही इन्टरनेट का काम करते है जिससे इन्टरनेट की गति और ट्रैफिक में काफी बढोतरी हुई है, टेक्नोलॉजी का जमाना आ गया है अधिकतर लोगो के के पास स्मार्ट फ़ोन आ गया है जिससे लोग अधिक से अधिक समय इन्टरनेट पे ऑनलाइन रहते है और सभी जानकारिया ले लेते है. लगभग हर क्षेत्र से जुडी जानकारी और सेबैये इन्टरनेट पर मौजूद है.

ब्लॉग एक ऐसा जरिया है जंहा पर हम किसी चीज के बारे में जानकारी को शेयर कर सकते है जिसकी हमे अच्छी खासी जानकारी हो उसी को हम ब्लॉग की सहयता से शेयर करते है.
ब्लॉगर या ब्लागस्पाट गूगल का ही प्रोडक्ट है जंहा हम फ्री में अपना वेबसाइट बना सकते है. इसके लिए ज्यादा तकनिकी की भी जरुरत नहीं है थोडा बहुत कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिए और हम एक अच्छा वेबसाइट बना सकते है.

ब्लॉग किसी भी विषय पर हो सकता है खासकर तब जब आप किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी रखते है और लोगो से उसे शेयर करना चाहते है तो ब्लॉग हमलोगों के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म हो सकता है जानकारियो को शेयर करने का.

कुछ महतवपूर्ण ब्लॉगर सर्विस है जो ब्लॉग बनाने की सुबिधाये देती है.

Blogger

Wordpress
etc.

कुछ महत्वपूर्ण बाते.

आप किसी भी Topic पर Blogging कर सकते है.
Blogging की सुरुआत हमेसा किसी खास Subject (Niche) पर करनी चाहिए.
Blogging हमेशा किसी Complete Subject पर करनी चाहिए.
पोस्ट रोज लिखे.
Traffic के लिए Social मीडिया पर शेयर जरुर करे.

आगे जानेंगे
Previous
Next Post »

Thank you for comment. ConversionConversion EmoticonEmoticon

loading...